ऊना मुख्यालय पर स्थित एक निजी होटल में करीब 70 युवाओं को आज रेलवे और मिल्ट्री इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था। प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के युवा भी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, कुछ युवाओं की सूझबूझ से इस सारे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया।
दरअसल परीक्षा शुरू होने पर युवाओं को ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्न पत्र भी वितरित किए गए। लेकिन इस दौरान एक युवक से परीक्षा संचालक की इस लिखित परीक्षा के बारे में कहासुनी हो गई। परीक्षा संचालक ने युवक का पेपर फाड़ दिया। होटल में हंगामा होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच परीक्षा संचालित कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि दो अन्य लोग फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी द्वारा रेलवे और फ़ौज में भर्ती करवाने के नाम पर किसी से 10 हजार तो किसी से 50 हजार रुपये लिए गए हैं।
सदर थाना ऊना के SHO सर्वजीत सिंह ने बताया कि युवाओं से ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्दी गिरफ्तार कर लेगी।