Home Bhopal Special नीति आयोग बैठक की में शिवराज ने की ग्रीन बोनस की मांग….

नीति आयोग बैठक की में शिवराज ने की ग्रीन बोनस की मांग….

10
0
SHARE
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले वर्षों में जनसंख्या में वृद्धि वाले राज्यों के विभिन्न योजनाओं के केन्द्रांश और राज्य को मिलने वाली केन्द्रीय सहायता में जनसंख्या वृद्धि के अनुपात में वृद्धि की जाये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश ने पिछले वर्षों में अपने हरित आवरण को बरकरार रखने के साथ ही उसे बढ़ाने के लिये उल्लेखनीय प्रयास विकास की कीमत पर किये हैं।
उन्होंने मांग की कि प्रदेश को इसके लिये ग्रीन बोनस के रूप में अतिरिक्त राशि दी जाये, ताकि राज्य के त्वरित और सर्वांगीण विकास को गति दी जा सके। गौरतलब है कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक रविवार को हुई थी। जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here