Home Bhopal Special भोपाल में 23 को एक साथ शुरू होंगी मल्टीलेवल पार्किंग, पीएम मोदी...

भोपाल में 23 को एक साथ शुरू होंगी मल्टीलेवल पार्किंग, पीएम मोदी इंदौर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे लोकार्पण….

3
0
SHARE

भोपाल.23 जून को न्यू मार्केट और बैरागढ़ में एक साथ मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत हाेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए इन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। दाेनों जगह नगर निगम ने फिनिशिंग का काम शुरू कर दिया है। यह काम भी एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस पार्किंग के शुरू होने से लोगों को न्यू मार्केट में पार्किंग की वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी। अभी न्यू मार्केट में पीक अाॅवर्स में 300 से 400 चार पहिया वाहन और 700 से 800 दाेपहिया वाहन खड़े होते हैं। वहीं बैरागढ़ में पुरानी सब्जी मंडी इलाके में मल्टीलेवल पार्किंग से व्यवसायियों और खरीदारों को राहत मिल सकेगी। मुख्य सड़क पर होने वाले जाम से निजात भी मिलेगी।

इतनी देनी होगी पार्किंग फीस

पहले 2 घंटे के लिए.

दोपहिया- 05

चार पहिया-‌‌10

(हर दो घंटे में उतने ही रुपए जोड़कर चार्ज किए जाएंगे)

न्यू मार्केट में व्यवस्था

– 1024 चार पहिया वाहन हो सकेंगे पार्क

– 1000 दो पहिया वाहन हाे सकेंगे पार्क

– 36.33 करोड़ रुपए से हुआ है निर्माण

बैरागढ़ की पार्किंग

– 206 दो पहिया वाहन की हो सकेगी पार्किंग

– 289 चार पहिया वाहन हो सकेंगे खड़े

– कुल लागत- 16 करोड़ रुपए

दोनों पार्किंग 5 मंजिला

न्यू मार्केट में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर 500-500 दोपहिया एक साथ खड़े हो सकेंगे। ऊपर के एक-एक फ्लोर पर करीब 200 चार पहिया पार्क होंगे। उधर, बैरागढ़ में बेसमेंट में दोपहिया शेष हिस्सों में चार पहिया वाहन की पार्किंग होगी।

बाजारों में आसानी होगी
महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि न्यू मार्केट और बैरागढ़ में पार्किंग की समस्या 23 जून को हल हो जाएगी। प्रधानमंत्री इन दोनों स्थानों पर निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात जनता को देंगे। इससे बाजार भी व्यवस्थित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here