Home ऑटोमोबाइल Jeep Compass का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां….

Jeep Compass का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां….

11
0
SHARE

Jeep इंडिया ने स्पेशल एडिशन Compass Bedrock SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन SUV की कीमत 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

ये बेडरॉक एडिशन स्पोर्ट ट्रिम पर बेस्ड है. हालांकि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही तरफ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और कॉस्मेटिक बदलाव भी किया गया है. इस नए जीप कम्पास बेडरॉक एडिशन को SUV की 25,000 यूनिट्स बिकने की खुशी में लॉन्च किया गया है.

जीप कम्पास बेडरॉक एडिशन ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन- वोकल वाइट, मिनिमल ग्रे और एक्सोटिका रेड में उपलब्ध होगी. इस स्पेशल एडिशन SUV में ब्लैक कलर में 16-इंच अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स मौजूद हैं.

इंटीरियर की बात करें तो इस SUV में बेडरॉक बैजिंग वाले सीट कव्हर्स, डायनैमिक गाइडेंस, 5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा और नए फ्लोर मैट्स दिए गए हैं.

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन SUV में डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS , स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और फोल्डिंग ORVMs भी दिए गए हैं.

इस लिमिटेड एडिशन कम्पास बेडरॉक एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 173Bhp का पावर जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here