Home हिमाचल प्रदेश प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने हिमाचल के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण...

प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने हिमाचल के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की…

6
0
SHARE
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी जिन्हें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, ने आज यहां शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती रानी सोलंकी भी उपस्थित थी।
हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने उन्हें राजभवन में आयोजित एक सादे परन्तु गरिमामय समारोह में पद की शपथ दिलाई। मिनिस्टर-इन-वेटिंग शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल को इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने नियुक्ति का अधिपत्र पढ़ा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कवंर, विधायकगण, उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर, विश्वविद्यालयों के उप कुलपति, पुलिस महानिदेशक डॉ. एस.आर मरडी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेजी ठाकुर, सचिव, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा राज्यपाल के परिवार सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।समारोह के उपरान्त राज्यपाल ने कहा कि ‘हिमाचल एक छोटा तथा महत्वपूर्ण प्रदेश है तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार मिलने से मेरे जीवन में एक नया अध्याय जुड़ा है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here