दरअसल, भोपाल में विधानसभा भवन के ठीक सामने बने नगर निगम जल शोधन संयंत्र में शुक्रवार सुबह साढे़ सात बजे एक क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक हो गया। फिल्टर प्लांट में मौजूद लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए सिलेंडर को पानी में डाल दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
फिल्टर प्लांट पर तैनात सुपरवाइजर वैंकटेश्वर तिवारी ने कहा कि प्लांट में एक क्लोरीन के सिलेंडर के वॉल्व लीक करने की वजह से सिलेंडर उठाकर पानी में डाल दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सिलेंडर लीक होने से कोई हताहत नहीं हुआ है।