विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री पहले रवांडा पहुंचेंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 24 से 25 जुलाई तक युगांडा दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की रवांडा और युगांडा यात्रा में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता, व्यापार और भारतीय समुदायों के साथ बैठकों के अलावा द्विपक्षीय बैठकें शामिल होंगी। रवांडा में प्रधानमंत्री वहां की राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना ‘गिरिंका’ (प्रति परिवार एक गाय) पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसे व्यक्तिगत रूप से रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे द्वारा शुरू किया जाएगा। युगांडा में प्रधान मंत्री मोदी युगांडा की संसद में एक मुख्य भाषण देंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री के द्वारा पहली बार होगा।
दक्षिण अफ्रीका में प्रधान मंत्रीमोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और अन्य ब्रिक्स से संबंधित बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही ब्रिक्स बैठकों के दौरान भाग लेने वाले देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों की योजना है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न मुद्दों जैसे समावेशी विकास, स्वास्थ्य और टीके, शांति रखरखाव और विकास मुख्य एजेंडा होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफ्रीका भारत की विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री की रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा अफ्रीकी महाद्वीप के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी।