ऊना। उपमंडल अंब के भैरा में एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने एक व्यक्ति के खाते से पांच लाख 13 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को 17 दिन के बाद पता चल पाया कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर कोई उसे लाखों रुपये की चपत लगा गया है। जिससे पीड़ित के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच करनी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मलूक चंद पुत्र बंसी लाल निवासी दियाड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 29 जून को वह भैरा के एक एटीएम में पैसा निकलवाने गया था। जहां एटीएम के अंदर मशीन से पैसा न निकल पाने पर उसने पास खड़े अंजान व्यक्ति के कहने पर अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। उस व्यक्ति ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद अलग-अलग एटीएम से उसके खाते से लगभग पांच लाख 13 हजार रुपये की रकम निकाल ली गई। इसका पता चलने पर उसने बैंक से संपर्क किया। इस पर पता चला कि उसके खाते से कई बार अलग-अलग एटीएम से पैसा निकाला गया है। इस संबंध में बात करने पर अंब के थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले से संबंधित एटीएम मशीनों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।