Home राष्ट्रीय जेल में ही बंद रहेंगे मॉडल जेसिका लाल और नैना साहनी के...

जेल में ही बंद रहेंगे मॉडल जेसिका लाल और नैना साहनी के हत्यारे…..

21
0
SHARE

दिल्ली सेंटेंस रिव्यू बोर्ड गुरूवार को उन 25 कैदियों की रिहाई करने का फैसला किया है जिन्होंने या तो अपनी सजा की अवधि पूरी कर ली है या फिर जेल में उनके अच्छे व्यवहार के चलते उनकी पूर्व रिहाई पर विचार किया गया। अब इस केस को अंतिम मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

हालांकि, बोर्ड ने मॉडल जेसिका लाल हत्या के दोषी मनु शर्मा और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील शर्मा की रिहाई को फिलहाल रोक दिया है।

सुशील शर्मा अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या के दोषी है जो दिल्ली के तंदूर मर्डर केस के नाम से कुख्यात है। मनु शर्मा करीब 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से जेल में बंद हैं जबकि सुशील शर्मा 23 साल जेल की सजा काट चुके हैं।

गुरूवार को बैठक में मैजूद एक अधिकारी ने बताया- “बैठक में मौजूद सभी सात विभाग के प्रतिनिधि इस बात पर सहमत थे कि मनु शर्मा और सुशील शर्मा की रिहाई होनी चाहिए। लेकिन, दिल्ली के गृहमंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि वह इस केस को फिर से दोबारा पूरा अध्ययन करना चाहते हैं उसके बाद अगले महीने इस पर फैसला लिया जाएगा। इसलिए, इन दो केसों पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here