दिल्ली सेंटेंस रिव्यू बोर्ड गुरूवार को उन 25 कैदियों की रिहाई करने का फैसला किया है जिन्होंने या तो अपनी सजा की अवधि पूरी कर ली है या फिर जेल में उनके अच्छे व्यवहार के चलते उनकी पूर्व रिहाई पर विचार किया गया। अब इस केस को अंतिम मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
हालांकि, बोर्ड ने मॉडल जेसिका लाल हत्या के दोषी मनु शर्मा और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील शर्मा की रिहाई को फिलहाल रोक दिया है।
सुशील शर्मा अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या के दोषी है जो दिल्ली के तंदूर मर्डर केस के नाम से कुख्यात है। मनु शर्मा करीब 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से जेल में बंद हैं जबकि सुशील शर्मा 23 साल जेल की सजा काट चुके हैं।
गुरूवार को बैठक में मैजूद एक अधिकारी ने बताया- “बैठक में मौजूद सभी सात विभाग के प्रतिनिधि इस बात पर सहमत थे कि मनु शर्मा और सुशील शर्मा की रिहाई होनी चाहिए। लेकिन, दिल्ली के गृहमंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि वह इस केस को फिर से दोबारा पूरा अध्ययन करना चाहते हैं उसके बाद अगले महीने इस पर फैसला लिया जाएगा। इसलिए, इन दो केसों पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका है।”