ऊना : आरटीओ ऊना ने निजी गाडिय़ों को टैक्सी के रुप में चलाने पर कड़ी कार्रवाई की है। सड़कों पर उतरी आरटीओ ऊना की टीम ने दर्जनों वाहनों को पूछताछ के लिए रोका।
जिसमें कागज पूरे न होने व निजी वाहन को टैक्सी के रुप में चलाने पर 24500 रुपए का जुर्माना नकद वसूला गया और कई वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई। आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमों को न तोड़े। नियम कानून का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बा तो कुछ वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है, लेकिन भविष्य में यदि कानून का उल्लघंन हुआ तो वाहनों को जब्त किया जाएगा।
आरटीओ ऊना द्वारा की गई कार्रवाई को प्रीपेड टैक्सी यूनियन ऊना, मैहतपुर ने सराहा है। यूनियन के प्रधान गुरिंद्र सिंह, सुभाष चंद, रविंद्र कुमार, संजीव, पवन , राम कुमार व हरीश ने कहा कि काफी समय से यूनियन अवैध वाहनों पर कार्रवार्अ की मांग उठा रहा था। आरटीओ ऊना ने सख्त कार्रवाई की है इसकी हम सराहना करते हैं। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।