भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का पहला दिन था लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से उन्हीं के अंदाज में बदला ले लिया. जो रुट 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जहां विराट ने उन्हें रन आउट कर माइक डॉप अंदाज में जश्न मनाया.
टेस्ट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले रुट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी पारी के दम पर वो भारत के खिलाफ सेंचुरी मारना चाहते थे. लेकिन 63वें ओवर में अश्विन की गेंदबाजी के समय उन्हें विराट कोहली द्वारा फेंके गए गेंद से रनआउट का शिकार होना पड़ा. जो रुट के रनआउट होते ही विराट कोहली ने उन्हीं के अंदाज में उन्हें पहले किस पास किया और फिर उसके बाद माइक डॉप अंदाज में जश्न मनाया. बता दें कि ये वहीं सेलिब्रेशन है जो जो रूट ने आखिरी वनडे में भारत के खिलाफ मैच जीत कर किया था. इंग्लैंड वो सीरीज 2-1 से जीत गई थी.
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए हैं. वहीं भारत की तरफ से अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर 4 विकेट लिए हैं