Home हिमाचल प्रदेश क्वालिटी कंट्रोल स्क्वायड के हेड होंगे संजय कुंडू…

क्वालिटी कंट्रोल स्क्वायड के हेड होंगे संजय कुंडू…

8
0
SHARE

प्रदेश में पीडब्लयूडी, आईपीएच, विद्युत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पर्यटन और शहरी विकास जैसे लाइन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक गुणवत्ता जांच दस्ते की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि गुणवत्ता स्क्वायड एक स्वतंत्र थर्ड पार्टी होगा, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा निजी परामर्शदाताओं के माध्यम से बनाया जाएगा और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू स्क्वायड के प्रमुख होंगे। दस्ता राज्य में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों का आकस्मिक गुणवत्ता निरीक्षण करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का यह निर्णय उनके द्वारा बजट भाषण 2018-19 में किए गए आश्वासनों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि दस्ता राज्य में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा और विभिन्न कार्यों की खराब गुणवत्ता की शिकायतों को कम करने में भी मदद करेगा।

वहीं, सड़कों और पुलों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि स्क्वायड निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण करेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव विनीत चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा और अनिल खाची, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता आरपी वर्मा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल के लिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सरकारी हेलिकॉप्टर से सुनिश्चित बनाएगी। आगामी शनिवार को हेलिकॉप्टर से राशन भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के बड़ा गांव से बड़ा भंगाल तक भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के परिणामस्वरूप बड़ा भंगाल के लिए राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बंद हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलिकॉप्टर द्वारा एक दिन में तीन से चार उड़ानें भरी जाएंगी, ताकि बड़ा भंगाल के लोगों को समुचित मात्रा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी को निर्देश दिए हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी करें। मौसम खराब होने के कारण यदि हेलिकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी तो उस स्थिति में पतलीकूहल से खच्चर मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने डीसी कांगड़ा को निर्देश दिए हैं कि वह तुरंत क्षतिग्रस्त मार्ग को बहाल करवाएं। बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, विधायक मुलख राज प्रेमी, मुख्य सचिव विनीत चौधरी, निदेशक खाद्य आपूर्ति मदन चौहान, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम एसएस गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here