साथ ही कुर्मी समाज द्वारा लाए गए बैनर को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि यह मुख्यमंत्री निवास में रखा जाएगा, क्योंकि यह इस समाज के पसीने का सम्मान है। सीएम ने पार्टी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि 33 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में जमा करवाए गए हैं। वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सरकार का बजट पहले भी होता था, लेकिन कभी भी उन्हें सरकार से इतनी मदद नहीं मिली।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त कराने के लिए समाज प्रयास करे। गौरतलब है कि शिव आभार यात्रा 29 जुलाई को खंडवा से शुरू हुई थी। 6 दिन और 600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुक्रवार को भोपाल पहुंची। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।