ऊना। नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे जमाए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। तहसीलदार ऊना विजय कुमार राय ने शुक्रवार सुबह पुलिस व नगर परिषद ऊना की टीम के साथ ट्रक यूनियन रोड से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक खोखे हटाए गए।
उधर तहसीलदार विजय कुमार राय ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर यहां से हटने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन लोगों ने कब्जे नहीं हटाए। इसकी अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। इसके अलावा टक्का रोड पर भी अवैध कब्जे की शिकायत मिली है। जिन्हें एक हफ्ते में हटाया जाएगा।
इनसेट
खोखे से मिली डेढ़ पेटी अवैध शराब नगर परिषद, राजस्व और पुलिस विभागों की कार्रवाई के दौरान जब अवैध खोखों को हटाया जा रहा था, तो एक बंद पड़े खोखे के अंदर से करीब डेढ़ पेटी अवैध शराब बरामद की गई। अधिकारियों ने उक्त शराब की खेप को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि उक्त खोखे का संचालक कौन करता था। उसे पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, ताकि उक्त शराब के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके।