सावन का महीना भगवान शिव का महीना होता है. इस महीने में की गई पूजा और उपासना विशेष फलदायी होती है. इस महीने के शनिवार का विशेष महत्व होता है. सावन के महीने के शनिवार को संपत शनिवार भी कहा जाता है. सावन के शनिवार पर उपासना और दान करने से शनि की कृपा मिलती है.
सावन के शनिवार को शनि कृपा के लिए किस प्रकार दान करें ?
सायंकाल स्नान करके पहले शिव जी की उपासना करें.
इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
शनि मंत्र का जाप करें.
इसके बाद श्रद्धा भाव से किसी निर्धन या जरूरतमंद को दान करें.
मन ही मन मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.जानें, क्या है सावन के महीने से शनिदेव का संबंध, ऐसे करें उपासना
सावन के शनिवार को किस मनोकामना के लिए क्या दान करें ?
अच्छे करियर और नौकरी के लिए-
इसके लिए लोहे की वस्तुओं का दान करें.
ये दान किसी मजदूर को करना उत्तम होगा.
इसके लिए दवाइयों और कपड़ों का दान करें.
ये दान अस्पताल में या किसी रोगी को करें.
इसके लिए काले चने या काली उरद या सरसों के तेल का दान करें.
ये दान किसी निर्धन को करें.
पीपल के वृक्ष के नीचे खीर और जल रखें.
वहां पर सरसों के तेल का दीपक भी जलाए.
वृक्ष की परिक्रमा करें.
इसके बाद उस खीर को किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें