नीमच शहर के न्यू इंदिरा नगर निवासी गंगाराम मालवीय टैक्सी ड्रायवर थे। आर्थिक परेशानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना का सहारा मिला तो आज साड़ी व्यापारी बन गए हैं। पिछले एक साल से अपने घर पर ही साड़ी विक्रय का व्यवसाय कर करीब 15 हजार रूपये महीना कमा रहे हैं। कालोनी और आस-पास की महिलाएँ उनके घर आकर ही साड़ी खरीद कर ले जाती हैं। इससे उन्हे अच्छी आमदनी हो रही है।
गंगाराम को अखबारों से मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी मिली थी। जिला अंत्यावसायी कार्यालय जाकर योजना की जानकारी ली और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में साड़ी विक्रय के व्यवसाय के लिए लोन का आवेदन प्रस्तुत किया। बैंक से गंगाराम को साड़ी व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये का ऋण मिला। इस पर शासन की ओर से 30 हजार रुपये अनुदान भी मिला।
गंगाराम मालवीय अब पूरी तरह आत्म-निर्भर है। बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। परिवार का आराम से गुजर-बसर हो रहा है।