Home Una Special कबड्डी में जीते माउंड एवरेस्ट, हीरां, चढ़तगढ़….

कबड्डी में जीते माउंड एवरेस्ट, हीरां, चढ़तगढ़….

13
0
SHARE

ऊना : माउंट एवरेस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठार कलां में चल रही अंडर-19 छात्राओं की चार दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अहम मुकाबले हुए। कबड्डी के मैच में माउंट एवरेस्ट कुठार कलां की टीम ने डीएवी स्कूल ऊना की टीम को हराया। जबकि अन्य मुकाबलों में हीरां की टीम ने सासन, चढ़तगढ़ की टीम ने माउंट एवरेस्ट कुठार कलां की टीम को और एसडी स्कूल संतोषगढ़ की टीम ने बहडाला की टीम को हराया।

प्रतियोगिता के समन्वयक अरुण कुमार ने बताया बैड¨मटन के मुकाबलों में डीएवी ऊना की टीम ने धर्मपुर, नंगलकलां की टीम ने खड्ड, कन्या स्कूल ऊना की टीम ने पंडोगा, माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़ की टीम ने एसडी स्कूल संतोषगढ़, माउंट एवरेस्ट कुठार कलां की टीम ने एसडी स्कूल संतोषगढ़ की टीम को शिकस्त दी।वालीबॉल के मुकाबलों में हरोली स्कूल की टीम ने माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़, नंगलकलां की टीम ने माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़, हरोली स्कूल की टीम ने बहडाला, धर्मपुर की टीम ने कुठारकलां की टीम को हराया।खो-खो में कांगड़ स्कूल ने माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़, रोड़ा ने पंडोगा को हराकर मैच अपने नाम किया। रोड़ा स्कूल और पंजुआना स्कूल के मध्य खेला गया खो-खो का मैच ड्रा रहा। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सेकेंडरी एडीपीओ अनिल शर्मा, प्रधानाचार्य अरुण मेहरा, डीएसएसए के वरिष्ठ वाइस प्रधान सोमलाल धीमान, प्रधानाचार्य धर्मपाल, डीपीई संजय वशिष्ठ, डीपीई रामपाल, प्रवीन कुमार, अजय कटारिया, राजिंद्र बैंस, मुनीष राणा, असीम कुमार, महेश कुमार, पीईटी विपिन रायजादा, अश्वनी सैणी, अश्वनी कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here