चिंतपूर्णी : प्रसिद्ध तीर्थस्थल चिंतपूर्णी में मंगलवार को मां के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। सावन अष्टमी नवरात्र मेले के तीसरे दिन करीब 20 हजार भक्तों ने मां की पवित्र ¨पडी के दर्शन किए। मां के दर्शन के लिए रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मंगलवार को देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में जुटी रही। मौसम भी साफ रहा। इस बार ¨चतपूर्णी के मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से काफी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भरवाई से शीतला मंदिर तक के क्षेत्र में हर दूसरे मोड़ पर धाíमक संस्थाओं द्वारा लंगर चालू कर दिए हैं। होशियारपुर से लेकर ¨चतपूर्णी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार के पैदल चले हुए हैं।
मंदिर प्रशासन ने अगले चार दिन में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त प्रबंध करने का दावा किया है। इसके तहत लाइन में लगे श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। मेला अधिकारी पीसी अकेला ने बताया मेला प्रबंधों की समीक्षा की गई है। आगामी दिनों में जुटने वाली भीड़ को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया मेला शांतिपूर्वक चला हुआ है और न्यास श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रहा है।