Home खाना- खज़ाना हैदराबादी चावल खीर…

हैदराबादी चावल खीर…

19
0
SHARE

बासमती चावल-1/2 कप, दूध- 3 कप, केसर- 4-5 धागे, घी-1 टेबलस्पून, बादाम-1/4 कप बारीक कटे, लौकी- 3/4 कप कद्दूकस, साबुदाना-1/4 कप, काजू की पेस्ट-3 टेबलस्पून, कंडेंस्ड मिल्क-3/4 कप, इलायची पाउडर-1/4 टीस्पून, वैनिला का एसेन्स-1/4 टीस्पून, गुलाब जल-1 टीस्पून

विधि :

एक टीस्पून गुनगुने दूध में केसर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक तरफ रख दें. चावल को पानी में 10 मिनट तक भिगो दें. अब इसे छानकर सूखा लें और दरदरा पीस लें. साबुदाना को पानी में दस मिनट तक भिगोकर रख दें. फिर इसे छान कर अलग रख दें. अब एक पैन में घी गरम करें और बादाम को मीडियम आंच पर तीन मिनट तक भून लें और अलग रख दें. अब उसी घी में लौकी डालकर मीडियम आंच पर दो मिनट तक भून लें. फिर इसमें एक कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और मीडियम आंच पर 10 मिनट तक बीच-बीच में हिलाते हुए मुलायम होने तक पका लें और एक तरफ रख दें. खीर को लगातार चलाते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here