भोपाल।सोमवार देर रात हुई बारिश से पूरा शहर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। निचली बस्तियों में जलभारव हो गया है। वहीं भारी बारिश के बीच भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सहकारिता मंत्री निश्वास सारंग लोगों का हाल जानने पहुंच गए। उन्होंने लोगों से भारी बारिश के बीच सर्तक रहने और नाले के पास नहीं जाने की सलाह दी।
विश्वास सारंग का विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जलभराव होता है। यहां के नालों में बाढ़ आ जाती है और पानी घरों में भर जाता है। पिछले दस साल में यहां दो बार नाव के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। सोमवार की देर रात शुरू हुई भारी बारिश के बाद लोगों को डर था कि कहीं फिर से उनकों बाढ़ का सामना नहीं करना पड़े।