ऊना: पुलिस ने अगस्त में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को खूब सबक सिखाया। 19 दिन में 291 चालान काटे और 1 लाख 12 हजार रुपए जुर्माना वसूला। 12 चालान कोर्ट के लिए भेजे गए हैं। पुलिस की ट्रैफिक नियमों को लेकर इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्यादातर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने सावन मेले के दौरान भी पंजाब से बिना हेल्मेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों के चालान भी किए। बिना हेलमेट के 105 चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 31, डेंजरस ड्राइविंग के 17 , आइडल पार्किंग के 67, ट्रिपल राइडिंग के 13 और इसके अलावा अन्य चालान भी काटे। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस ने 19 दिन में 291 चालान काटकर बिगड़ैल चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया है। चालान से सवा लाख रुपये के करीब जुर्माना वसूला गया है।