दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है और पार्टी के एक के बाद एक बड़े नेता व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से किनारा करते हुए दिखा दे रहे हैं। पार्टी नेता आशुतोष की तरफ से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा के महज कुछ दिनों बाद ही पार्टी के एक और नेता आशीष खेतान ने बुधवार को ट्वीट करते हुए सक्रिय राजनीति से अलग होने के ऐलान किया है।
खेतान ने सीधे तौर पर पार्टी से इस्तीफे की बात नहीं कही है। लेकिन, ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह अभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि वह अपना पूरा ध्यान फिलहाल लीगल प्रैक्टिस पर लगाएंगे।
खेतान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह अप्रैल में ही डीडीसीए से इस्तीफा दे चुके है ताकि कानूनी पेशे से जुड़ सकें। वे ‘दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद पर थे। पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है। उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं। इससे पहले आशुतोष को मनाने की भी काफी कोशिशें हुई थी। केजरीवाल ने आशुतोष की तरफ से पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं और ऐसा नहीं हो सकता है। उधर, इससे पहले, कई अन्य नेता राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब तक पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं।