Home राष्ट्रीय ‘आप’ से इस्तीफे पर आशीष खेतान बोले- फिलहाल सक्रिय राजनीति में नहीं...

‘आप’ से इस्तीफे पर आशीष खेतान बोले- फिलहाल सक्रिय राजनीति में नहीं रहूंगा….

12
0
SHARE

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है और पार्टी के एक के बाद एक बड़े नेता व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से किनारा करते हुए दिखा दे रहे हैं। पार्टी नेता आशुतोष की तरफ से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा के महज कुछ दिनों बाद ही पार्टी के एक और नेता आशीष खेतान ने बुधवार को ट्वीट करते हुए सक्रिय राजनीति से अलग होने के ऐलान किया है।
खेतान ने सीधे तौर पर पार्टी से इस्तीफे की बात नहीं कही है। लेकिन, ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह अभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि वह अपना पूरा ध्यान फिलहाल लीगल प्रैक्टिस पर लगाएंगे।

खेतान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह अप्रैल में ही डीडीसीए से इस्तीफा दे चुके है ताकि कानूनी पेशे से जुड़ सकें। वे ‘दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद पर थे। पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है। उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं। इससे पहले आशुतोष को मनाने की भी काफी कोशिशें हुई थी। केजरीवाल ने आशुतोष की तरफ से पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं और ऐसा नहीं हो सकता है। उधर, इससे पहले, कई अन्य नेता राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब तक पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here