युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनोबत ने 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान को शूटऑफ में 3-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था. इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला. राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता चल रहे 18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन भारतीय खेलप्रेमियों के दिन के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए भारतीय महिला शूटर राही सरनोबत ने खत्म कर दिया. राही ने 25 मी. पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर चौथे दिन का पहला, चौथा स्वर्ण और कुल मिलाकर भारत को 11वां पदक दिला दिया. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने भी इतिहास रचते हुए अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ जीत हासिल की. इससे पहल हॉकी टीम ने साल 1932 लॉस एंजिलिस में अमरीका को 24-1 के अंतर से मात दी थी.