Home Bhopal Special दो दिन की बारिश ने पूरी कर दी 20 दिन की जरूरत,...

दो दिन की बारिश ने पूरी कर दी 20 दिन की जरूरत, बड़े तालाब का लेवल भी पौने तीन फीट बढ़ा….

12
0
SHARE

सोमवार व मंगलवार को दो दिन हुई बरसात ने 20 दिन की बारिश रिकवर कर ली। सोमवार सुबह से बुधवार सुबह तक 48 घंटे में 6.46 इंच बारिश हो गई। सोमवार सुबह तक सामान्य से कम बारिश का आंकड़ा 23 फीसदी था। बुधवार को यह आंकड़ा घटकर 3 फीसदी पर हो गया। इस 20 फीसदी के अंतर ने 20 दिन की बारिश की जरूरत पूरी कर दी। 48 घंटे की इस बारिश से बड़े तालाब का लेवल भी पौने तीन फीट बढ़ा।

सोमवार को इस सीजन सबसे तेज और एक दिन की सबसे ज्यादा सवा छह इंच बारिश हुई थी। 12 साल बाद अगस्त में 24 घंटे में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश थी। सोमवार आधी रात के बाद सिर्फ साढ़े चार घंटे में ही तीन इंच से ज्यादा पानी बरस गया। बंगाल की खाड़ी के पास तीन दिन पहले जो लो प्रेशर एरिया बना था। वह ओडिसा, छत्तीसगढ़ होता हुआ मप्र के सागर के पास शिफ्ट हो गया था। जहां यह कम दबाव का क्षेत्र रहता है, उसके 400 किमी तक दक्षिण पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा बारिश होती है। इसी वजह से भोपाल और उससे सटे इलाकों में ही सबसे ज्यादा पानी बरसा।

पूरी हो गई 20 दिन की जरूरत : वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह तक भोपाल में 21.18 इंच बारिश हुई थी। यह उस वक्त तक की सामान्य बारिश 27.60 से 23 फीसदी कम थी। इस 27.60 इंच बारिश के हिसाब से रोजाना 8 मिमी यानी 0.32 इंच बारिश होना था। इस हिसाब से 20 दिन में 6.4 इंच बारिश होना था।  बुधवार सुबह तक 27.63 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी। यह अब तक की सामान्य बारिश 28.54 से सिर्फ 3 फीसदी कम रह गई।

 

इस अगस्त के सबसे ठंडे दिन और रात : दो दिन हुई बारिश ने मौसम में भी ठंडक घोल दी। बुधवार को दिन का तापमान 24.8 और रात का 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह इस अगस्त में दिन और रात का सबसे कम तापमान है। अजय शुक्ला ने बताया कि लो प्रेशर सिस्टम कमजोर पड़ गया। अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही हो सकती है।

48 घंटे में ऐसे बढ़ा पौने तीन फीट बड़े तालाब का लेवल  
सोमवार को – 1657.75
मंगलवार को हुआ- 1659.75
बुधवार को बढ़कर हुआ- 1660.50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here