जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पीएसओ राममोहन दंडोतिया बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. जिसके बाद उन्हे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रातभर की इलाज के बाद सुबह उन्होने दम तोड़ दिया. पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है जब दो केंद्रीय मंत्री के स्टाफ ने खुदकुशी की है.घटना बुधवार देर रात को करीब 12 बजे के आसपास की है, जब कमलना नगर थाने की डायल 100 को उनकी पत्नी ने फोन किया था. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस की एफआरवी वहां पहुंची और दोनों को थाने लेकर आने लगी तो रास्ते में नेहरू नगर चौराहे के पहले स्थित एक स्कूल के पास दंडोतिया ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल ली और अपने सिर में गोली मार ली. गंभीर रूप से घायल राममोहन दंडोतिया को पास ही के हजेला अस्पताल ले जाया गया. रात में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार यानि 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सहायक ने भी आत्महत्या कर ली. उनका सहायक कुंदन सिंह लक्ष्मीबाई नगर में रहता था. उसने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वो तोमर का निजी सहायक था. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.