बता दें कि अटल जी की अस्थि कलश रखे रख के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी निकले. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग गाड़ियों से मुरैना के लिए रवाना हुए. रथयात्रा के दौरान आनंद नगर क्षेत्र में विभिन्न स्कूली बच्चों ने बरसते पानी में सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने प्रिय अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बच्चों के साथ ही स्कूल के शिक्षक और दूसरे स्टाफ ने भी अटल जी के रथ पर रखे उनके अस्थि कलश पर फूल चढ़ाए.ग्वालियर शहर के चावड़ी बाजार, जीवाजी गंज, बहोड़ापुर होते हुए यह रथ यात्रा मुरैना के लिए रवाना हुई. जिस समय रथ यात्रा रवाना हुई, उस दौरान पानी बरस रहा था. बूंदाबांदी के बीच रथ यात्रा चलती रही और इसमें लोग उमड़ते रहे. अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने बरसात की भी परवाह नहीं की. बता दें कि अस्थि कलश यात्रा कुछ समय के लिए मुरैना में रुकेगी, जहां लोग भारत रत्न अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को अंतिम विदाई दे सकेंगे. उसके बाद यह यात्रा चंबल नदी के लिए रवाना होगी, जहां अटल जी के परिजन उनकी अस्थियों को चंबल नदी में प्रवाहित करेंगे.