बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री का गबन करने के आरोप में वायनाड जिले में राज्य सरकार के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायत के अनुसार, दो आरोपी एस. थॉमस और एम.पी. दिनेश को पनामाराम गांव में राहत सामग्रियों को वाहन पर रखवाने के दौरान एक राहत शिविर के शरणार्थियों ने रोका। थॉमस और दिनेश ने कहा कि वे सामग्री को गांव के दूसरे शिविर में ले जा रहे थे लेकिन निवासियों ने पुलिस को बुलाया और पूछताछ पर यह पाया गया कि दोनों ने झूठ बोला था।
इस बीच चेंग्गनूर में भी ऐसी घटना होने की सूचना मिली है, जहां आरोपी एक अस्थाई सरकारी अधिकारी था।