राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में बीते गुरूवार को कावड़ यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें करीब 15 कावड़िए घायल हो गए। जिसके बाद उत्तेजित लोगों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। साथ ही, पुलिस की गाड़ी और रोडवेज पर भी पथराव किया। शुक्रवार को मालपुरा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ने ने बताया कि टोंक टोंक के तनावग्रस्त मालपुरा इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। खबरों के मुताबिक, इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी गोरधन सोकरिया ने बताया कि बीसलपुर बांध से जल लेकर कांवड़ यात्री घाना के बालाजी मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी मालपुरा कस्बे के सादात मोहल्ला में एक समुदाय के कुछ लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में करीब 15 कांवड़िए घायल हो गए। सोकरिया ने बताया कि कस्बे में आरएसी की दो कंपनियों की तैनाती की गई और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
आगजनी की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कस्बे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कांवड़ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।