बता दें कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह ‘भारत बचाओ जन आंदोलन’ के तहत प्रदर्शन कर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हुए थे. युकां उग्र प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ रही थी. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं रूके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. विधानसभा के पास युकां कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस ने विधानसभा के पास रोड जाम कर दिया. जिसके चलते काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. बाद में यातायात को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक दूसरी तरफ से शुरू किया गया और चौड़ा मैदान होते हुए छोटे वाहनों भेजा गया.