ये रास्त कुछ दिन पहले भी लैंड स्लाइडिंग की वजह से बंद हो गया था जिसके चलते लोगों को दो दिन तक मार्ग बहाल होने तक का इंतजार करना पड़ा था. वहीं, अब एक बार फिर ढुडियारा के पास लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग ऑथरिटी ने मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि लोगों को और दिक्कतों का सामना न करना पड़े.राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के एक्सईएन दिवाकर सिंह पठानिया ने कहा कि रोड को बहाल करना के लिए मशीनरी भेज दी गई है, लेकिन लगातार हो रही लैंड स्लाइड से काम करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि शाम तक मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाए ताकि लोगों को और परेशानियों का सामना न करना पड़े.