ऊना। एसएचओ गगरेट चैन सिंह ठाकुर और दौलतपुर चौक पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पठानिया ने टीम के साथ रविवार शाम क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दबिश दी। पुलिस की अचानक कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मच गया।
सूत्रों बताते हैं कि पुलिस ने दौलतपुर चौक, नंगल जरियाला, अंबोआ, मवाकोहला, चलेट, अभयपुर, भद्रकाली आदि गांवों में ऐसी संदेहास्पद ठिकानों पर दबिश दी, जिनके बारे में पुलिस को शक था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नशे की कोई खेप बरामद नहीं कर पाई। लेकिन अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई गांवों में नशा माफिया से जुड़े लोग दुकानों के शटर लगाकर रफूचक्कर हो गए।
स्थानीय निवासियों अशोक ठाकुर, विकास चंद, दीपक कुमार, रमेश जसवाल ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है। थाना प्रभारी चैन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने किसी भी तरह के नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने ऐसे कारोबार करने वालो को चेतावनी दी है कि अगर कोई किसी भी तरह का अवैध कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो पुलिस कड़ी करवाई करेगी।