किसी भी लड़की की खूबसूरती में निखार लाने के लिए चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. कोहनी और घुटने भी हमारी खूबसूरती में निखार लाने में अहम भूमिका निभाते हैं. कभी-कभी देखभाल ना करने के कारण कोहनी और घुटनों में कालापन आ जाता है. जिससे किसी भी लड़की की पर्सनैलिटी पर बुरा असर पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप मिनटों में अपनी कोहनी और घुटने के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं.
अपनी कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. इन्हे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी कोहनी और घुटनों पर टूथपेस्ट लगाएं. अब इसके ऊपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर सॉफ्ट ब्रश से 1 मिनट तक रगड़ें. अब 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें. इसे हटाने के बाद अपने रेगुलर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी कोहनी और घुटने का कालापन दूर हो जाएगा.