राज्य में पिछले चौबीस घंटे में मानसून सामान्य रहा और कुछ स्थानों पर बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ। रविवार को मनाली में सबसे कम न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज प्रदेश के कई भागों में गर्जन के साथ बारिश होगी। ऊंचाई वाले भागों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक सितंबर तक मौसम खराब रहेगा और कई क्षेत्रों में बारिश होगी।
जिला मुख्यालय सहित भरमौर, तीसा, डलहौजी सलूणी और भटियात में रविवार को मौसम साफ रहा। हालांकि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दे रखी थी परंतु बारिश नहीं हुई। सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद आसमान में धूल खिल उठी। इससे मौसम में एक बार फिर से गर्मी हो गई।