बैठक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे बैठक में औपचारिक तौर पर शिरकत कर सकते हैं बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ आज पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंथन कर रहे है. बैठक के एजेंडा में केंद्र सरकार लोक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, आगामी राज्यों के विधानसभा चुनाव समीकरणों पर चर्चा, एक-देश एक चुनाव के प्रस्ताव पर मंथन समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे, जबकि प्रधानमंत्री समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
2019 चुनावों के लिए बढ़ती सियासी सरगर्मी और नए राजनीतिक समीकरणों के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे बैठक में औपचारिक तौर पर शिरकत कर सकते हैं.
भाजपा के 15 मुख्यमंत्री और सात उपमुख्यमंत्री हैं. दो उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एक-एक उपमुख्यमंत्री गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में है. भाजपा के एक नेता के मुताबिक बैठक में सामान्य रणनीति के अलावा विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा होने की संभावना है. पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक की यह परंपरा चल रही है.