Home राष्ट्रीय कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट: ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस आगे BJP दूसरे नंबर...

कर्नाटक निकाय चुनाव रिजल्ट: ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस आगे BJP दूसरे नंबर पर…

4
0
SHARE

कांग्रेस आगे चल रही है. मुख्य विपक्षी बीजेपी दूसरे स्थान पर है. कांग्रेस ने अब तक 560, बीजेपी 499 और जेडीएस 178 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 150 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. सूबे में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है.

चुनावों के नतीजे सियासी पार्टियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 2019 के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में वोटों का गिरता या बढ़ता हुआ ग्राफ पार्टियों की आगामी रणनीति की दिशा तय करेगा.31 अगस्त को राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वार्डो में और तीन नगर निगमों के 135 वार्डो में मतदान हुआ था. निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान किया गया था. मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था.

इस चुनाव में कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, बीजेपी से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं.साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here