Home Una Special ऊना में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर विद्यालयों में शिक्षक...

ऊना में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर विद्यालयों में शिक्षक दिवस की धूम रही…

8
0
SHARE

ऊना: शिवालिक हिल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूलअंब में प्रधानाचार्य सुषमा डडवाल ने केक काटकर बच्चों को बधाई दी।

नर्सरी-केजी के सोनाली, सुनयना, ईषिता, सार्थक, तनिष, गार्विक ने कविताओं और डांस से सबका मन मोह लिया। दूसरी से लेकर आठवीं के बच्चों के बीच डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सिद्धेष प्रथम, स्वरतिका ने द्वितीय और ईशांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के कमल किशोर, सवीन, पूनम, अजय, मृदुबाला, रजनी, अरुण बाला, रीना राय, मीनाक्षी, मल्लका देवी, चेतना रानी, राधा रानी, इंदुबाला, सपना और रुचि उपस्थित थे।

उधर रावमापा सलोई में प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल धीमान की अगुवाई में बच्चों और शिक्षकों ने पौध रोपण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रवक्ता रमेश कुमार उपस्थित थे। माउंट व्यू पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंजाल में स्कूल के प्रबंध निदेशक संजय पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य अंशुल रांटा ने की। इस मौके पर बच्चों ने अध्यापकों को उनकी पर्सनेलिटी के हिसाब से टाइटल दिए। अध्यापकों ने भी कक्षाओं में विद्यार्थियों की भांति बैठकर छात्र जीवन की यादें ताजा की। बच्चों की तरफ से इस अवसर पर नृत्य, समूहगान और भाषण प्रस्तुत किया गया।…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here