शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृत के उत्थान और प्रचार-प्रसार के लिए कृतसंकल्प है। वे संस्कृत महाविद्यालय सोलन में संस्कृत भारती के प्रांत सम्मेलन के समापन पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने भाजपा के दृष्टिपत्र को नीतिगत दस्तावेज के रूप में अपनाया है। चुनाव से पूर्व भाजपा ने दृष्टिपत्र में प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया था। संस्कृत विवि के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
यह समिति विभिन्न औपचारिकताएं पूरी करेगी तथा भूमि का चयन करेगी। कहा कि प्रदेश में संस्कृत की पुनर्स्थापना के दृष्टिगत संस्कृत को राज्य में द्वितीय भाषा का दर्जा दिया जाएगा। प्रारूप तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसकी शीघ्र घोषणा करेंगे।
मंत्री ने कहा कि सरकार संस्कृत में शपथ लेने के लिए नियमों में परिवर्तन करेगी। इसके उपरांत इच्छुक विधायक विधानसभा में संस्कृत में शपथ ले सकेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।