Home धर्म/ज्योतिष 10 दिन का गणेश उत्सव शुरू, घर-घर पधारेंगे गणपति

10 दिन का गणेश उत्सव शुरू, घर-घर पधारेंगे गणपति

11
0
SHARE

इस बार गणेश उत्सव बहुत शुभ है. बहुत सारे लाभ मिलेगा, सभी खुश हो जाएंगे. भादों मास की गुरुवारीय स्वाति नक्षत्र की महागणेश चतुर्थी है. फिर से हम गणेश जी का जन्मदिन मनाएंगे. गणेश उत्सव मनाने गणेश जी हाथी पर सवार होकर आ रहे हैं. दस दिन हमारे बीच गणेश जी रहेंगे. गणेश जी विघ्न विनाशक के रूप में प्रकट होंगे. दो दिन भादो की चतुर्थी पड़ गई है. 13 सितम्बर गुरुवार से 10 दिनों का गणेश उत्सव शुरू होगा. गुरुवार को रवि योग भी है. लगभग 101 साल बाद यह संयोग आया है.

पूरे देश में गणपति स्थापित कर पूजा होगी

23 सितम्बर रविवार को अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन होगा

बहुत सारी सिद्धि देंगे गणेश जी

गणेश जी बहुत सारे लाभ देंगे

बहुत धन लाभ होगा ,क्योंकि वणिज करण है

गणेश जी आपकी हर बाधा को दूर करेंगे

कुंडली के ग्रह कितने भी ख़राब हों, गणेश जी हर बुरे ग्रह को सुधारेंगे

अब गणेश वंदना से बन जाएगा काम

गुरु चतुर्थी  का  अवसर है, धन पाने के रास्ते खुलेंगे

आने वाले एग्जाम में गणेशजी करेंगे बेड़ा पार,

गणपति धन दौलत का लाभ देंगे

आएंगे अच्छे नंबर, नौकरी के इंटरव्यू में भी मिलेगा लाभ

व्यापार में मिलेगा महालाभ

गणेश जी विघ्न-बाधाओं को दूर  करेंगे

गणपति को प्रसन्न करने के उपाय

गणपति को पीली चीजें चढ़ाएं

लड्डू, आम केला पीली गेंदे फूल-पीली चुन्नी

पीला वस्त्र चढ़ाएं, घी का दीपक ही जलेगा

चंदन की धूप या अगरबत्ती जलेगी

पीला चंदन चढ़ाकर  पीला तिलक लगाएं

गणेश जी को केसर जरूर चढ़ाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here