हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनिना में तीन लोगों ने 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया. यह जानकारी पुलिस ने गुरूवार को दी. पुलिस ने बताया कि युवती का आरोपियों ने बुधवार को कथित रूप से अपहरण किया. आरोपी एक कार में आये थे और वे युवती को एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां उसे नशीला पेयपदार्थ पिलाकर उससे गैंगरेप किया. आरोपी उसे बाद में कनिना में एक बस स्टॉप पर छोड़कर भाग गए. पीड़िता के पिता ने बताया कि कल आरोपियों ने हमारे घर के सामने आकर धमकी दी है कि अगर कुछ किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. हालांकि पुलिस श्वासन दे रही है कि हम कार्रवाई कर रहे हैं और लड़कों को गिरफ्तार जरूर करेंगे. मेरी सरकार से मांग है कि मेरी लड़की को न्याय मिलना चाहिए और तीनों आरोपियों और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी दी जानी चाहिए.
रेवाड़ी स्थित महिला पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर एक ‘जीरो प्राथमिकी’ दर्ज कर ली गई है. महेंद्रगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र में घटित घटना की जांच कर रही है. युवती यहां के एक गांव की रहने वाली है और वह पढ़ाई में मेधावी बतायी जाती है. महेन्द्रगढ़ के कनीना थाना प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हमने गुरुवार शाम को अपने थाने में जीरो FIR को FIR में बदला है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ना ही कोई हिरासत में लिया गया है. 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और तीनों ही FIR में नामजद है.
पीड़िता की मां का कहना है कि उनके घर पर लोग आए थे और कहा था कि उसे मोदी जी बुला रहे हैं. आज उसे बचाने के लिए कोई नहीं सुन रहा है हमारी. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और कोई नहीं सुन रहा है हमारी. उन्होंने कहा कि वो मेरी बच्ची को डर दिखा रहे है कि उसे जान से मार देंगे. आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर किसी को कुछ बताएगी तो जान से मार देंगे.
बताया जा रहा है कि पंकज, मनीष और नीसु नाम के तीन युवक छात्रा को अगवाकर युवक महेन्द्रगढ़ जिले की सीमा से दूर झज्जर जिले की सीमा के खेतों में बने एक कुएं पर ले गए जहां और भी लोग मौजूद थे. और नशे की हालत में सभी ने उसके साथ रेप किया और शाम करीब 4 बजे कनीना बस अड्डे पर बेसुध हालत में फेंककर वहां से रफूचक्कर हो गए. उन्ही युवकों में से एक युवक ने छात्रा के घर पर फोन कर यह जानकारी भी दी कि उनकी लड़की यहां बेसुध पड़ी हुई है. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
गौरतलब है कि रेवाड़ी महिला पुलिस ने जीरो FRI दर्ज़ कर उसे कनीना (महेंद्रगढ़) थाने भेज दिया था. कनीना थाने से भी पीड़ित परिजनों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर हुआ था. अब पीड़ित परिवार न्याय की दुहाई लगा रहा है. अब देखना होगा कि बेटी, बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली खट्टर सरकार में कैसे सुरक्षित रहेंगी बेटियां. आपको बता दें कि 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति इस छात्रा को हरियाणा में टॉप रहने पर सम्मानित भी कर चुके है.