ऊना। जिला की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी, आईआईयू ने शुक्रवार को बाथू गांव से सेना में अधिकारी बने लेफ्टिनेंट रोहित राणा को सम्मानित किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति ब्रिग डॉ. प्रदीप सिंह सिवाच ने लेफ्टिनेंट रोहित राणा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह इस काफी वैभवपूर्ण समय है जब इस गांव के युवा सेना में अधिकारी बन रहे हैं।
डॉ सिवाच ने कहा के लेफ्टिनेंट रोहित राणा हमारे बच्चों के लिए एक मिसाल बन कर उभरे हैं। इस मौके पर बोलते हुए उपकुलपति डॉ. सतीश मेनन ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और रोहित जैसे युवा अन्य युवाओं के लिए मागदर्शन का कार्य करते हैं। लेफ्टिनेंट रोहित राणा ने कहा कि देश सेवा की भावना एवं कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
युवाओं को अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य बना कर उसे हासिल करने को अग्रसर होना चाहिएद्ध लेफ्टिनेंट रोहित राणा को मिलने के बाद बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर रोहित के भाई अमित राणा, उनके परिजन, गांव के प्रधान व यूनिवर्सिटी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।