प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में कई बार सवाल उठते रहे हैं. जिसको लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि संविधान में अनपढ़ या कम पढ़े व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने पर कोई रोक नहीं है.
दरअसल कई लोग आए दिन पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी जानकारी के लिए सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हैं. जिसमें कभी उनकी शादी के बारे में तो कभी उनके दैनिक खानपान के बारे आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी जाती है. वहीं इसी में पीएम की शैक्षणिक योग्यता का सवाल RTI में पूछा जाता रहा है.
इसे लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि ”अभी तक मोदी जी की शैक्षणिक योग्यता गुप्त है और RTI में भी जानकारी नहीं दी जा रही है. इसे मोदी जी क्यों छिपाते हैं. मोदी जी संविधान में अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री बनने पर कोई रोक नहीं है. पहले आपने अपनी शादी के बारे में छिपाया और अब डिग्री छिपा रहे हैं. साहस दिखाइए और सच स्वीकार करिए.”