Home मध्य प्रदेश ग्वालियर पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, ‘मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल’ योजना का किया...

ग्वालियर पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, ‘मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल’ योजना का किया शुभारंभ….

5
0
SHARE

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि डिजिटल इंडिया देश को तेजी से आगे ले जा रहा है. इसलिये अपने-अपने इलाकों में अधिकारियों को मिलकर डिजिटल इंडिया की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर को खत्म करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शौर्य दिवस है देश के सभी जवानों को नमन करता हूं जो देश की सुरक्षा में डटे है.

वहीं उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि उनकी इच्छा के अनुसार देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. ग्वालियर जिले में मेरा स्कूल डिजिटल स्कूल योजना की शुरुआत जिले के 100 स्कूलों के साथ की जा रही है. इन स्कूलों के क्लासों में कम्प्यूटर, डिजिटल लर्निंग आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. गौरतलब है कि स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत सबसे पहले ग्वालियर के चीनौर गांव से हुई थी. जिसके बाद जिले के अन्य सभी स्कूलों में ये सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई थी. ग्वालियर में आयोजित उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here