ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों दुबई में है. पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वह अभ्यास मैच खेल रही है. पाकिस्तान-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा नहीं रहा. फील्डिंग कर रहे मैट रेनशॉ के सिर पर गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.22 साल के सलामी बल्लेबाज रेनशॉ अभ्यास मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, स्पिनर नाथन लायन के ओवर में आबिद अली ने जोरदार शॉट खेला. गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रेनशॉ के हेलमेट पर जा लगी और हवा में उछली, जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने लपका. ऑस्ट्रेलिया को यह विकेट जरूर हासिल हुआ, लेकिन रेनशॉ दर्द से कराह उठे.
रेनशॉ ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और सिर पकड़ कर मैदान पर बैठे गए. कप्तान टिम पेन और मेडिकल स्टाफ ने रेनशॉ को खड़े होने में मदद की.
रेनशॉ को जांच के लिए आईसीसी एकेडमी चेंज रूम ले जाया गया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम रैनशॉ की जगह ऑस्ट्रेलियाई अंतिम-11 में मार्नस लाबुशेन को रखे जाने के लिए राजी हो गई.