टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में सुनील अंबरीश की नाबाद शतकीय पारी ने वेस्टइंडीज का हौसला बढ़ाया है. वेस्टइंडीज ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिनों के अभ्यास मैच में सात विकेट पर 366 रन बना कर पारी समाप्त घोषित की.
महज दो टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले 25 साल के अंबरीश ने 98 गेंदों की पारी में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपना दावा मजबूत किया.
वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रेथवेट (52) और कीरेन पॉवेल (44) ने 105 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. शाइ होप ने 36 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोवरिच ने 65 रन बनाए.
बोर्ड अध्यक्ष एकदश के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सौरव कुमार को दो सफलता मिली. बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने मयंक अग्रवाल के 90 रनों की बदौलत छह विकेट पर 360 रन बनाकर पारी घोषित की थी.