Home फैशन दिखेंगी खूबसूरत और क्लासी जब करेंगी उम्र के हिसाब से सही मेकप…

दिखेंगी खूबसूरत और क्लासी जब करेंगी उम्र के हिसाब से सही मेकप…

5
0
SHARE

बढ़ती उम्र में आप बोल्ड एंड ब्राइट शेड्स लगाती हैं तो शायद यह आप पर अच्छा न लगे क्योंकि इस उम्र में आप पर क्लासी मेकअप सूट करेगा। खूबसूरत और जवां नजर आने के लिए उम्र के हिसाब से मेकअप करना बहुत ही जरूरी है।अगर आपको लगता है कि आप बढ़ती उम्र में भी लाल लिपस्टिक में खूबसूरत नज़र आती हैं तो ज़रूरी नहीं कि यह सही हो। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मेकअप वही बढिय़ा है, जो उम्र को देखते हुए किया जाए। टीनएज और 20+ में मेकअप किट और उन्हें अप्लाई करने के तरीके बदल जाते हैं। तो आइए जानते हैं उम्र के हिसाब से मेकअप करने का सही तरीका, साथ ही यह मेकअप करते समय किन बातों का खास ध्यान रखें।

टीनएज में आप अपने लुक्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस उम्र में ऑरेंज, पिंक, रेड और मजेंटा जैसे ब्राइट शेड्स अप्लाई करें। डार्क शेड्स अवॉयड करें।

स्टेप 1 : क्लींजिंग मिल्क से चेहरा सफ करें और मॉयस्चराइजर लगाएं।

स्टेप 2: बीबी यानी ब्लेमिश क्रीम लगाएं। अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो इस पर कंसीलर लगाएं और ब्लेंड करें। चेहरे पर इन्हें सेट करने के लिए लूज़ पाउडर लगाएं।

स्टेप 3: आई मेकअप में ब्राइट पिंक शैडो यूज़ करें। आईशैडो लगाने के बाद लिक्विड ब्लैक लाइनर लगाएं। आंखों को बड़ा दिखाने के लिए वॉटर लाइन पर व्हाइट लाइनर लगाएं। आईलैशेज़ पर मस्कारा यूज़ करें।

स्टेप 4: चीक्स पर लाइट पिंक कलर का ब्लश अप्लाई करें। इसे अच्छी तरह ब्लेंड करना ज़रूरी है।

स्टेप 5: ब्राइट शेड का लिपग्लॉस या लिपस्टिक लगाएं।

मेकअप टिप्स

1. पॉइंट ब्रश की मदद से आईशैडो लगाएं। अगर एक्स्ट्रा स्पेस में शैडो लग गया है तो उसे स्पॉन्ज या बड से साफ कर दें।

2. आईलाइनर लगाते समय ध्यान दें कि आईलिड लाइन पर ऊपर और नीचे दोनों जगह इसे लगाया जा सकता है लेकिन इसे ज्यादा मोटा न लगाएं। बाद में काजल यूज़ करें।

3. लिपस्टिक का सिंगल कोट ही काफी है।

इस तरह करें मेकअप

स्टेप 1: मॉयस्चराइज़र लगाएं।

स्टेप 2: सीसी क्रीम या फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

स्टेप 3: इस उम्र में डार्क कलर के आईशैडो ब्लैक, ब्लू या गन मेटल जयादा सूट करते हैं।

स्टेप 4: होंठों पर नैचरल या न्यूड लिप कलर ही लगाएं। शाइन देने के लिए लिपग्लॉस अप्लाई करें।

स्टेप 5: ऑफिस से कहीं बाहर जाना हो तो ब्रश पर ब्रॉन्ज़र लेकर एक स्ट्रोक लगाएं।

मेकअप टिप्स

1. हेवी फाउंडेशन यूज़ करने से बचें।

2. ऑयली स्किन के लिए कॉम्पेक्ट अच्छा रहता है।

3. लिपस्टिक में लाइट पिंक, रेड या पीच कलर का चुनाव करें या फिर सिंपल लिप ग्लॉस ही अप्लाई करें।

4. नाइट क्रीम का इस्तेमाल आपकी स्किन को हेल्दी रखता है, साथ ही एजिंग लाइन और दाग-धब्बों को भी हटाता है।

30+ में दिखें क्लासी

इस उम्र में आते-आते लेडीज़ लुक को लेकर कॉन्फिडेंट हो जाती हैं। ऐसे में वे एलिगेंट और क्लासी पसंद करती हैं। किसी ओकेज़न में जाना हो तो शिमर या ग्लिटर ऐड करना न भूलें।

इस तरह करें मेकअप

स्टेप 1: चेहरे की क्लीनिंग और मॉयस्चराइजि़ग करें।

स्टेप 2: त्वचा से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर ब्रश की मदद से फेस पाउडर लगाएं।

स्टेप 3: आंखों पर लाइट पिंक शेड का आईशैडो लगाएं।

स्टेप 4: लिप पेंसिल की मदद से आउटलाइनिंग करें। आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं।

मेकअप टिप्स

1. झुर्रियों और एजिंग लाइन को हटाने के लिए विटमिन-सी युक्त क्रीम यूज़ करें। सोने से पहले एक्सफोलिएशन करें।

2. धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और रात को नाइटक्रीम ज़रूर लगाएं।

3. अगर त्वचा ऑयली है तो फाउंडेशन से पहले प्राइमर का यूज़ करें। यह आपकी फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेगा।

ज़रूरी टिप्स

मेकअप बेस : मेकअप बेस खरीदते समय न तो एक शेड लाइट लें और न डार्क। इसे नैचरल लाइट में जॉ लाइन पर लगाएं, इससे आपको सही शेड चुनने में मदद मिलेगी। डार्क सर्कल छुपाने के लिए कंसीलर के बाद ऑरेंज टोन कलर का करैक्टर लेना न भूलें। स्किन पर अगर निशान, डार्क सर्कल्स या पिंपल्स हैं तो हाई कवरेज कंसीलर और कॉम्पेक्ट लें।

लिड्स: मेकअप में नए हों तो अपनी उंगलियों का यूज़ करें। डार्क कलर लिड्स पर लगाएं और सबसे हल्का कलर लिड के अंदर की तरफ लगाएं। ब्रॉन्ज़ और न्यूड जैसे रंग शुरू में यूज़ करने के लिए सेफ शेड्स हैं क्योंकि ये हर मौके पर अच्छे लगते हैं।

आईलाइनर : आईलाइनर यूज़ करें तो जेल या पेंसिल लाइनर अच्छा है। परफेक्ट लाइंस के लिए लिक्विड लाइनर यूज़ करें। शुरुआत में ब्लैक या ब्राउन शेड्स यूज़ करें।

चीक्स: ब्लश लगाने के लिए मुस्कराएं। अब इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं।

लिप्स: कोरल, ब्राउन और पिंक लगाएं। बोल्ड लुक के लिए लाल, फूशिया, ऑरेंज और प्लम बेहतर रहेंगे। क्रीम लिपस्टिक छोटे लिप्स पर फबती है। फ्रॉस्टेड लिपस्टिक सभी के लिए नहीं होती क्योंकि ये होंठों पर हेवी और ड्राई महसूस होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here