बाबा बड़भागर सिंह मैड़ी में हुए विजेंद्र हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपित खुशीराम से रविवार को पुलिस ने पूछताछ की। घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने खुशीराम की निशानदेही के बाद सुलभ शौचालय से लगभग 500 मीटर दूरी पर लंबा मोड़ के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे उसके कपड़े भी बरामद कर लिए। जो खुशीराम ने वारदात वाली रात पहने हुए थे।
पुलिस पूछताछ में खुशी राम ने बताया विजेंद्र को मारने के बाद 26 तारीख शाम तक वह मैड़ी में ही था। विजेंद्र की हत्या के आरोप में वह कहीं पुलिस की पकड़ में न आ जाए, इसलिए उसने 26 अगस्त को मैड़ी से फरार होने की योजना बनाई थी। उसके बाद वह बस लेकर लुधियाना गया था। वहां जाकर उसने मजदूरी का काम शुरू कर दिया था। खुशी राम ने बताया होला मोहल्ला के दौरान विजेंद्र ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। इस बारे में जब पत्नी ने बताया तो उसे बहुत गुस्सा आया था। उस समय तो उसने विजेंद्र को कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद बदला लेने की ठान ली। इसी के चलते अपने दोस्त बंटी के साथ मिलकर विजेंद्र को सबक सिखाने की योजना बनाई थी।
25 तारीख को जब विजेंद्र सुलभ शौचालय की पेमेंट लेने मैड़ी आया था तो उसे सबक सिखाने का मौका मिल गया। विजेंद्र को रात को मैड़ी रुकने के लिए मना लिया। पहले उसे शराब पिलाई। इसके बाद हत्या करके उसके गले में छह इंच की कील ठोंक दी। हाथ और पांव रस्सी से बांधे। लाश का कंबल में लपेटकर ढांक के नीचे फेंक दिया। इसके बाद कपड़ों को लंबा मोड़ के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। जिला मुख्यालय स्थित महिला पुलिस थाना में एक युवती ने हरियाणा के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला निवासी एक युवती ने महिला पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया अमित कुमार, जिला फतेहबाद हरियाणा ने उसके साथ पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की। उसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
युवती ने बताया वह दो साल तक आरोपित के संपर्क में रही। युवक अब शादी से मुकर रहा है। बताया जा रहा है युवक पंजाब पुलिस में सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस संबंध में एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पंजाब जाएगी।