Home Bhopal Special मुख्यमंत्री कप से होती है खिलाड़ियों के हुनर की पहचान – मंत्री...

मुख्यमंत्री कप से होती है खिलाड़ियों के हुनर की पहचान – मंत्री श्रीमती सिंधिया….

3
0
SHARE

अगले वर्ष से सभी बच्चों को दिया जाएगा ट्रैकसूट

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने टीटी नगर स्टेडियम में  तीन दिवसीय मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्रीमती सिंधिया  ने बताया  कि  मुख्यमंत्री कप शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को पहचान कर अपने खेल अकादमी से संबद्ध कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि 2014 से शुरू मुख्यमंत्री कप ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं को चयन करने में मददगार साबित हुआ है ।खेल मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट दिया जाएगा ।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री मोहन राव, संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ एस. एल. थाउसेन तथा प्रदेश के 10 संभागों के करीब 1260 बालक एवं बालिका खिलाड़ी उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कराते, कुश्ती एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं टीटी नगर स्टेडियम में खेली जाएंगी। बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में खेली जाएगी। मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के मुकाबले प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here