हाल ही में इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज में 1-4 से मिली करारी हार के लिए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सीओए (क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी) के सामने इस प्रदर्शन के लिए सफाई दी. हालांकि, खबरें ऐसी हैं कि सीरीज के बाद रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट का हिस्सा रहे बाकी सीनियर खिलाड़ियों को कमेटी के समक्ष पेश होने को कहा गया था. लेकिन इस मुलाकात के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो सकी.
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों खत्म हुए एशिया कप शुरू होने से ठीक कुछ दिन पहले रवि शास्त्री सीओए के सामने पेश हुए. और भारतीय कोच ने मिली शर्मनाक हार को लेकर कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों को बहुत ही मजबूती के साथ बचाव किया. शास्त्री ने मुलाकात में कहा कि सीरीज का परिणाम टीम के प्रदर्शन का वास्तविक आधार नहीं हैं. शास्त्री ने कहा कि जैसा स्कोर 4-1 दिखा रहा है, टीम को वैसी हार नहीं मिली. यह साफ नहीं हो सका है कि क्या कोहली सीओए के साथ हुए इस विमर्श का हिस्सा थे भी या नहीं.इंग्लैंड दौरे में भारत ने केवल टी-20 सीरीज जीती थी. और कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम चार मैच हार गई. सूत्रों के मुताबिक शास्त्री ने सफाई देते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे में टॉस बहुत ही महत्वपूर्ण कारक था. और कोहली पांच में से एक भी टेस्ट में टॉस नहीं जीत सके. भारतीय कोच ने सीओ से कहा कि यह एक कड़े मुकाबले वाली सरीज थी और भारत का समग्र प्रदर्शन बहुत ही संतोषजनक रहा. सूत्रों के अनुसार टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सीओए ने यह जानना चाहा कि वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए क्या किया जा सकता है. शास्त्री ने टीम के लिए ज्यादा प्रैक्टिस मैचों की मांग की है. वहीं, भारतीय मैनेजमेंट कोचिंग स्टॉफ को और मजबूत करने पर विचार कर रहा है. और ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए स्टॉफ से स्पिन बॉलिंग कोच को टीम से जोड़ा जा सकता है.