अब आप ही सोचिये जूता पांव में पहना जाये या तिजोरी में रखा जाये इस बारे में फैसला लेना हो तो आप क्या करेंगे, शायद आप कहेंगे कि जूते कोर्इ तिजोरी में रखता है, लेकिन हम जिन जूतों की बात कर रहे हैं उन्हें तो आप सबसे सुरक्षित लाॅकर में ही रखना चाहेंगे। इसकी वजह है कि ये जूते सोने के बने हैं आैर इसमें हीरे लगे हैं।
आपने इस दुनिया का सबसे महंगा शू देखा है? या आप सोच सकते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे शू की कीमत कितनी होगी? एक लाख, 10 लाख, 50 लाख कितना? यह सवाल इसलिए क्योंकि जो हम बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप सरप्राइज हो जाएंगे। इस अनोखे जूते का नाम पैशन डायमंड शू आैर इसकी कीमत आप दिल थाम कर सुनिए। ये है 1.7 करोड़ डॉलर यानी 1.23 अरब रुपये। इसमें बेशकीमती 15 कैरेट का एक हीरा लगा है। इसके अलावा 236 दूसरे छोटे डायमंड की कतार और सोने की सजावट इसे और भी खास बनाता है। संयुक्त अरब अमीरात के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वैलर्स के साथ मिलकर दुनिया का सबसे महंगा शू 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में बुधवार को पेश किया | इस लग्जरी शू का नाम पैशन डायमंड शू रखा गया है। इसे सोने और हीरों से बनाया गया है। इस बेशकीमती शू को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का समय लगा है। इस शू में सैकड़ों हीरे लगे हैं। आपको बता दें कि ब्रांड जदा दुबई हीरे वाले जूते बनाने के लिए जाना जाता है। पैशन डायमंड शू के अलावा भी कुछ ऐसे शूज और स्लिपर्स हैं, जो अपनी कीमत के लिए जाने जाते हैं।